Pages

FeedBurner FeedCount

Tuesday, 14 June 2011

हिन्दी चिट्ठाकारिता मेरी नज़र से


और हरदा खण्डवा मार्ग समा गया अथाह जल राशि में,
 मोबाइल फ़ोटो : गिरीश बिल्लोरे

                             हिन्दी ब्लागिंग एक ऐसे मुकाम पर पहुंच गई है जहां से सब कुछ साफ़ साफ़ दिखाई दे रहा है .विषय परक ब्लागिंग को कम ही ब्लागर स्वीकार कर पा रहे हैं - गोया उनको दैनिक डायरी लिखना हो. मेरा मानना है कि यदि हिंदी ब्लागर स्वयं के लिये कुछ लिखना चाहते हैं तो बेशक जो चाहें लिखें किंतु यदि मामला सार्वजनिक  पठन-पाठन से जुड़ा हो तो यदि विशेषज्ञता पूर्ण नहीं लिखा जाता तो तय है कि ऐसे लेखन का औचित्य कदापि नहीं है. ब्लाग अब व्यक्तिगत रूप से लिखी जाने वाली विधा नहीं रह गई है. और अंतरजाल को भी अधिकाधिक हिंदी कण्टैंट से भरे जाने की ज़रूरत है. अत: आवश्यकता इस बात की  है कि समाजोपयोगी लेखन हो. किंतु ऐसा कम ही हो रहा है. परंतु इसके मायने ये नहीं कि हिंदी ब्लागिंग कमज़ोर है बल्कि मज़बूती के साथ तेज़ी से विकसित हो रही है. मेरे एक मित्र कहते हैं-"अब हिंदी ब्लागर्स को खुद ही पूरी शिद्दत के साथ विषयपरक एवम गम्भीर लेखन की ज़रूरत है. मसलन कोई भी एक विषय पर लिखिये ताक़ि आपका लेखन जनोपयोगी हो..!"
  मित्र से मैं सौ फ़ीसदी सहमत हूं इस सोच के साथ ही हिंदी ब्लागिंग में मैंने प्रवेश किया है कोशिश होगी कि अडिग रहूं गम्भीर लेखन के प्रति     

Monday, 13 June 2011

श्री गणेशाय नम: श्री राम चन्द्राय नम:

मित्रो
सादर-अभिवादन
मैं प्रहलाद पटेल ब्लागिंग की दुनिया में सूचनाओं  एवं समसामयिक घटना क्रम युक्त ताज़ा सामग्री के साथ उपस्थित रहूंगा आपका स्नेह मुझे मिलेगा मुझे विशवास है